उच्च गुणवत्ता के साथ बनने वाली इन सड़कों पर राहगीरों को कोई तकलीफ नहीं होती। डायल112 की गाड़ी भी जरूरतमंदों और प्रसूताओं तक आसानी से पहुंच जाती है । रास्ता आरामदायक लगता है।
बताना लाजमी है कि इस काम को अंजाम देने ग्राम सड़क योजना के अधिकारी और कर्मचारी शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को अंजाम देने में तत्परता से जुटे हैं। विभाग के अधिकारी समय समय पर इन कार्यों की मॉनिटरिंग कर समीक्षा करते हैं। तत्पशाचात संबंधित ठेकेदार को बिलों का भुगतान होता है।
ग्रामवासी अत्यंत सुखद महसूस करते है कि उनके गांव की सड़क बन गई। वह भी गुणवत्ता पूर्ण।
0 Comments