Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शराब से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी...,शराब लूटने ग्रामीणों की भीड़ ने बोला धावा...


बिलासपुर 18 मार्च 2023।तखतपुर  वेलकम डिस्टलरी कोटा से शराब लेकर मुंगेली निकली शराब से भरी ट्रक बीच रास्ते में अनियंत्रित हो गई और पलट गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई जिन्हें रोकने पुलिस को मौके पर पहरेदारी करनी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली शराब दुकान के लिए वेलकम फैक्ट्री कोटा से शराब भरकर ड्राइवर परमेश्वर साहू ट्रक क्रमांक सीजी 10 एक्स 6380 से लेकर जा रहा था तभी बिलासपुर जिला अन्तर्गत थाना तखतपुर मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम जोरापारा के पास ट्रक अनियंत्रित हो गई और बीच सड़क पर पलट गई सड़क में पलटी ट्रक में ग्रामीणों को जैसे ही पता चला कि इसमें शराब है ।तब वहां लोगों की भीड़ जुट गई, जो शराब लूट पाते, इससे पहले पुलिस को शराब से भरी ट्रक के पलटने की जानकारी 112 के माध्यम दे दी गयी, जहां संदीप कश्यप और स्टाफ मौके पर पहुंचे और आसपास खड़े ग्रामीणों को वहां से हटाया गया, वही जब ड्राइवर परमेश्वर से पूछताछ की तो वह शराब के नशे में था उसने बताया कि वह वेलकम फैक्ट्री से शराब भरकर मुंगेली शराब दुकान लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते मे यह घटना हो गई, ट्रक पलटने की वजह से शराब सड़क पर बहने लगी थी। 

Post a Comment

0 Comments