बिलासपुर 17 फरवरी 2023। बिलासपुर शहर अब मानो हादसे का शहर होता जा रहा है। जहां आए दिन कही न कही सड़क हादसे में किसी न किसी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।
ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा आज रात करीब 10 बजे सीपत रोड महामाया चौक के पास हुआ जहा तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट मे ले लिया। हादसे मे बाइक सवार युवती क़ी मौके पर ही मौत हो गई जबकि युवक क़ी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद लोगों की भीड़ लगा गई जिसके बाद भीड़ में से ही किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच युवती के शव को सिम्स भिजवा दिया है।फरार हाइवा चालक की तलाश की जा रही है।पुलिस के अनुसार अभी मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी हुई है।
0 Comments