बिलासपुर 06 फरवरी 2023।छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज एलआईसी मुख्यालय के सामने कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया देश में लगातार हो रहे निजी करण और शासकीय संपत्ति को निजी हाथों में सौंपने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
एलआईसी में निजी हस्तक्षेप को लेकर आज इंदु चौक स्थित एलआईसी मुख्यालय के सामने कांग्रेस के वरिष्ट नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश की आर्थिक नीति को कारपोरेट के हाथों बेचा जा रहा है देश की सरकारी संस्थानों में निजी दखल की वजह से आने वाले समय में देशवासियों को निजी करण का भुगतान भुगतना पड़ेगा रेलवे एलआईसी जैसे उपक्रमों को निजी हाथों का खिलौना बना कर केंद्र सरकार देशवासियों के साथ खिलवाड़ कर रही है।
इसलिए कांग्रेस देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है अगर आने वाले समय में केंद्र सरकार द्वारा अपनी नीति और रीति में बदलाव नहीं किया गया तो इसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ सकता है।
0 Comments