Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लूट के आरोपी को सरकंडा पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार...



बिलासपुर 28 फरवरी 2023।बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र में अज्ञात लुटेरे ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, लूट की घटना सरकंडा स्थित कपिल नगर में हुई है जिसमे मेंरिटायर्ड दवा कंपनी का कर्मचारी लूट का शिकार हो गया।

(प्रार्थी शिव कुमार)


मिली जानकारी के अनुसार कपिल नगर में रहने वाले 65 वर्षीय शिवकुमार चंद्रा की बेटी का विवाह कुछ समय पहले ही हुआ था, जिसके लिए उन्होंने कर्जा लिया था। कर्ज की रकम वापस करने के लिए वे अपनी जमीन बेच रहे हैं ।वही जमीन का सौदा होने के बाद बयाने के तौर पर उन्हें ढाई लाख रुपए मिले थे। मंगलवार को शिवकुमार सरकंडा एसबीआई ब्रांच से ढाई लाख रुपए निकालकर पैदल अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान करीब 2 बजे स्कूटी सवार युवक उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग गया। 
(लूट का आरोपी)

बैग का हैंडल उनके ही हाथ में छूट गया, बाकी हिस्सा लेकर लुटेरा फरार हो गया।घटना के बाद आकलन लगाया जा रहा था की लुटेरा बैंक से ही उनका पीछा कर रहा होंगा.वही घटना की शिकात मिलने के बाद सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच, जांच में जुट गई थी और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरे की तलाश की जा रही थी, वही कुछ ही घंटो में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी को लेकर बाहर भाग रहा था। जिसे सरकंडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट के फरार आरोपी को पेंड्रा के पास ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments