बिलासपुर 23 फरवरी 2023। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।जिसने घरों को तो छोड़िए मंदिरों को भी नही बक्शा चोर ने तिफरा के शिव मंदिर व सकरी के शनि मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दीया था।
थाना प्रभारी सिविल परिवेश तिवारी ने बताया की तिफरा शिवा चौक यदुनंदन नगर निवासी 22 वर्ष विश्वजीत पाटकर एक शातिर चोर है जिसके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज है। आरोपी चोर पहले भी कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी का मुकुट बेचने के लिए एक युवक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घूम रहा है जिस पर सिविल लाइन पुलिस की स्पेशल टीम ने युवक को पकड़ थाना लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने सिरगिट्टी और सकरी के मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया आरोपी चोर से पुलिस ने मंदिर में चोरी गया मुकुट, साउंड बॉक्स,म्यूजिक सिस्टम के साथ चिंदी चोर से नारियल, दिया बाती तक जप्त किया गया है।
पुलिस की स्पेशल टीम ने जब आरोपी चोर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने की बात बताई जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो मोटर साइकिल, व स्कूटी भी आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है।आरोपी ने बताया की बाइक को वह सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से चुराया था।आरोपी बाइक चोरी करने के लिए पेचकश, पेंचिस,पाना आदि का स्तेमाल करता था। जिसे पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 1 लाख 58 हजार 400 रुपए का मशरूका जप्त किया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, प्र. आर. नरेंद्र डिक्सेना,आर.सरफराज खान, विकाश यादव,राजेश नारंग, देवेंद्र दुबे का विशेस योगदान रहा है।
0 Comments