Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

"अभियान निजात" के तहत ACCU की नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही..., दो हजार नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन,1645 नग एविल मेडिशिन के साथ पांच मोबाइल किया गया जप्त....

बिलासपुर 12 फ़रवरी 2023। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के पदभार ग्रहण करते ही नशे के विरूद्ध "अभियान निजात" की शुरुवात की गई है। उन्होने सभी राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियों को नशे पर कार्यवाही करने के सख्त दिशा निर्देश ने दिए है।

इसी दौरान ACCU की टीम को सूचना मिली की मिनी बस्ती जरहाभाटा आकाश पान दुकान के पास कुछ लोग नशे का सामान रख बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है।जिस सूचना को गंभीरता से लेते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ पूछताछ करने पर आरोपी लक्ष्मी पति स्व.प्रेम गहरवार उम्र 45 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाटा, आकांक्षा लासरे पति बंटी गहरवार उम्र 28 वर्ष निवासी मिनी बस्ती जरहाभाटा के सहित नाबालिक से दो हजार नग प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन व 1645 नग एविल दवाई जप्त किया गया है। Accu की टीम ने अग्रिम कार्यवाही के लिए पकड़े आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस को सौप दिया गया है।

आपको बता दे की इससे पहले भी थाना सिविल लाइन पुलिस ने नशे के विरूद्ध "अभियान निजात" के तहत 70 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप 27 किलो ग्राम गांजा जप्त कर कार्यवाही की जा चुकी है।सिविल लाइन पुलिस के द्वारा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध जागरूकता लाने के लिए मिनीबस्ती,तालापारा आदि क्षेत्रों में फ्लेक्स, वॉल पेंट, जनता से प्रत्यक्ष चर्चा मीटिंग के माध्यम से भी विशेष जागरूकता का करने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments