बिलासपुर 25 जनवरी 2023।छत्तीसगढ़ बिलासपुर युवा मितान के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम रिवर व्यू में रखे गए है। जिसके बारे में मीडिया से बात करते हुए युवा मितान के शिबली मेराज ने बताया की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 06 से 07: 30 तक अरपा रिवर व्यू तिरंगा क्षेत्र में श्रम दान कर साफ़ सफ़ाई की जाएगी जिसमे विशेष रूप से दोपहर 3:30 बजे से कार्यक्रम *“तिरंगा बनाओ - तिरंगा बढ़ाओ”* प्रारम्भ किया जाएगा जिसमें पेंटिंग के माध्यम से रास्ट्रध्वज तिरंगा एवं छत्तीसगढ़ महतारी का छाया चित्र बनाया जाएगा ।आपको बता दे की 3:30 से 4:30 तक गणतंत्र पर परिचर्चा - “परतंत्र पर गणतंत्र” कार्यक्रम 4:30 से देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी संगीतमय प्रस्तुति जिसमें कोई दर्शक ,श्रोता भी आयोजन समिति से अनुमति प्राप्त गायन कर सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में सक्रिय क्लब पदाधिकारी एवं बच्चों को तिरंगा ध्वज एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
युवा मितान के शिबली मेराज ने क्लब समिति के साथियों और मोहल्ले के बच्चों के संग आवश्यक रूप से रिवर व्यू पहुँच कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।
0 Comments