Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तोरवा थाना क्षेत्र में युवक को चाकू, बेस बाल से तीन युवकों ने बुरी तरह पीटा...,पुलिस ने किया अपराध दर्ज...,,,न्यायधानी बनी अपराधधानी,,,बड़ते अपराधों को रोक पाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम...


बिलासपुर 18 दिसंबर 2022। बिलासपुर शहर न्यायधानी से अब अपराधधानी बन चुका है। बड़ते अपराधों पर अंकुश लगा पाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है।ताजा मामले की बात करे तो तोरवा क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जिसमे नाम पूछते आए आरोपियों ने युवक पर चाकू व बेस बॉल बैट से जानलेवा हमला कर दिया और जब वह लहुलुहान होकर गिरा तो उसके ऊपर पत्थर पटक दिया।

जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है और हमलावर दयालबंद के रहने वाले हैं।बताया जा रहा है की घायल युवक का साथी तोरवा पटेल मोहल्ला चौक निवासी शेखर यादव पिता कन्हैया यादव ( 24 ) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार की रात करीब 11.20 बजे उसे तोरवा में बोल बम चौक के पास अश्वनी यादव मिला।जो फोटो शूट करने का काम करता है।उसने बताया कि उसका जन्मदिन है और सिरगिट्टी से दोस्तों से मिलकर आ रहा है। इसी बीच 11.55 बजे तीन बाइक में कुछ लोग आए और अश्वनी यादव के बारे में पूछते हुए अविनाश सोनकर उर्फ लटकन, तन्मय सोनकर, मोहित ने अपने पास साथ लाए चाकू, बेल्ट, बेस बल्ला निकाल लिया। इसके बाद अश्वनी को किनारे ले गए और चाकू, बेस बल्ला, बेल्ट से जानलेवा हमला कर दिया।वहीं साथी शेखर पर भी चाकू
से हमला कियालेकिन वह भाग निकला। इधर हमले से अश्वनी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर, चेहरा,सीना व कमर में चोट लगी। वह जमीन पर गिरा तो उसके ऊपर हमलावरों ने पत्थर पटक दिया।उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेखर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments