Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पत्रकार नीरज पर हुए जानलेवा हमले की जांच शुरू, अपराधी पुलिस की पहुंच से दूर ?

बिलासपुर।१८ नवंबर २०२२।  पत्रकार नीरज शुक्ला पर जानलेवा हमले के आरोपियों के मामले में आईजी से मिलकर पत्रकारों ने की निष्पक्ष जाँच करने की मांग की । इस अवसर पर सद्भाव पत्रकार संघ सहित पत्रकार सुरक्षा कानून के पदाधिकारियों सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। 
 पत्रकार नीरज शुक्ला पर 15 नवंबर की रात लगभग 12:30 बजे 4 अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से घात लगाकर हमला किया। बड़ी मुश्किल से पत्रकार नीरज अपनी जान बचाकर भागे। हमलावर हाथ में चाकू लिए हुए थे। CCTV फुटेज से साफ़ जाहिर है कि हमलावर पत्रकार नीरज शुक्ला को जान से मारने की ही नीयत से आए थे।

पत्रकार पर हुए इस जानलेवा हमले का विरोध करने और निष्पक्ष त्वरित जाँच करने की मांग लेकर शहर के पत्रकार आज आईजी कार्यालय में एकत्रित हुए और उन्हें लिखित आवेदन दिया। आईजी रतन लाल डांगी ने पत्रकारों  की पूरी बात सुनी और आश्वासन दिया कि वे विशेष ध्यान देकर इस मामले कि निष्पक्ष जाँच करवाएंगे।

पीड़ित पत्रकार नीरज शुक्ला ने बताया कि उन्हें तीन लोगों पर संदेह है। श्री शुक्ला ने कहा इन तीनों में से कोई भी उनपर हुए जानलेवा हमले का सोत्रधार हो सकता है।

पहला संदेही

सबसे पहला संदेही है आरक्षक हेमन्त सिंह। आरक्षक हेमंत सिंह वर्तमान में बिलासपुर ACCU में पदस्थ है। शहर के विवादित आरक्षकों में इसकी गिनती होती है। विवादों के चलते ये आरक्षक पूर्व में बर्खास्त भी हो चुका है। कहते हैं कि आला अधिकारियों से ताल्लुकात के बल पर इसने पुनः अपनी बहाली करवा ली और क्राईम ब्रांच से बर्खास्त होने के बावजूद इन्ही संबंधों के बल पर नवगठित ACCU में पदस्थापना ले ली।

दूसरा संदेही

दूसरा संदेही है बबला सिंह। सूत्र बताते हैं कि बबला सिंह मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला है और जुआं खिलवाने का अवैध कारोबार करता है। अभी हाल ही में पत्रकार नीरज शुक्ला ने मस्तूरी में संचालित एक जुएं की ख़बर प्रकाशित की थी। ख़बर में सूत्र के हवाले से इस बात का भी उल्लेख था कि मस्तूरी के इस जुएं को एक चर्चित आरक्षक का संरक्षण प्राप्त है।

तीसरा संदेही

तीसरा संदेही है संतोष रजक। संतोष रजक सरकंडा क्षेत्र में कबाड़ का व्यवसाय संचालित करता है। पत्रकार नीरज शुक्ला अवैध कबाड़ की ख़बर प्रकाशित करते रहते हैं। पूर्व में भी कबाड़ व्यवसाई संतोष रजक पत्रकार नीरज शुक्ला के साथ मारपीट कर चुका है जिसकी ऍफ़आईआर भी सरकंडा थाने में नीरज शुक्ला ने दर्ज कराई थी।

पत्रकार संगठन उम्मीद करता है की पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी ।?

Post a Comment

0 Comments