बिलासपुर 14 अक्टूबर 2022। बिलासपुर बीते 12 अक्टूबर को आवारा सांड के हमले से राजकिशोर नगर क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। इस दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) राजू यादव व उनके साथियों ने आज आयुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या की ओर ध्यान देने का आग्रह किया है।
जिला अध्यक्ष राजू यादव ने कहा है कि सड़कों पर घूमते आवारा सांड कभी भी राह चलते लोगों पर हमला कर देते हैं जिससे जानमाल के नुकसान का भय बना रहता है। यादव ने निगम आयुक्त से आग्रह किया है कि वे इस समस्या को गंभीरता लें और आवारा सांडों को कांजी हाउस लेजाकर रखवाने की उचित व्यवस्था शीघ्र करें।
0 Comments