Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अधिकारी के नाम पर लाखों वसूलने वाले विशेष टीम के एक आरक्षक के कारनामों की चर्चा इन दिनों दो नम्बरियों और वर्दीवालों में आम है...


बिलासपुर 18 अक्टूबर 2022। बिलासपुर लगातार अवैध वसूली और अनियमितताओं की शिकायतों का अंबार लग जाने के बाद साल 2018 में प्रदेश की क्राईम ब्रांच एवम सभी स्पेशल यूनिट्स को भंग कर दिया गया था। मार्च 2022 में मुख्यमंत्री के निर्देश और गृह विभाग के आदेश के बाद ACCU (ऐंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट) नाम से विशेष टीम का गठन फिर से किया है। ACCU के गठन के बाद से ही इस बात की चर्चा थी कि अब फिर से अवैध वसूली की बातें सामने आने लगेंगीं। बिलासपुर की ACCU टीम के लिए ऐसी ढेरों बातें अब सामने आ रही हैं।

वन से बात हो गई कहकर ACCU के आरक्षक ने फड़बाज़ से डेढ़ लाख ले लिए और वन को फूटी कौड़ी नहीं दी

जुआं खिलवाने वाले एक फड़दार ने हमारे सूत्र को बताया कि xyz आरक्षक उसे ज़िले के एक बड़े अधिकारी के पास लेकर गया था। चेंबर से बाहर आकर xyz ने कहा कि बात हो गई है, डेढ़ लाख दो और काम चालू कर लो। फड़दार ने डेढ़ लाख दिए और फील्ड बिठाने लगा। जब बड़े अधिकारी को उनके नाम से xyz आरक्षक के द्वारा किए जा रहे इस गड़बड़झाले के बारे में मालूम चला तो उन्होंने जुएं पर रेड करवाकर उसे बन्द करवा दिया। अब वो फड़दार कहता फिर रहा है कि xyz आरक्षक ने अधिकारी को देने हैं कहकर मुझसे डेढ़ लाख ले लिए और अधिकारी को दिए ही नहीं।

इससे पहले भी xyz आरक्षक पर एक फड़दार से अधिकारी के नाम पर 8 लाख लेने का आरोप लग चुका है

कुछ महीने पहले भी एक अन्य फड़दर ने हमारे सूत्र को बताया था कि xyz आरक्षक ने उससे 8 लाख रुपए लिए और कहा कि ज़िले के उन्हीं बड़े अधिकारी से बात हो गई है काम चालू कर लो। लेकिन बाद में जब उस फड़दार को मालूम चला कि अधिकारी से तो कोई बात हुई ही नहीं है और xyz आरक्षक ने उसके 8 लाख रुपए दबा लिए हैं तो बेचारा सन्न रह गया। 

अधिकारियों के नाम पर इस तरह अवैध वसूली करने के ढेरों आरोप दोनम्बरिया लोगों और वर्दीवालों के बीच दबी ज़ुबान में चर्चित हैं। लेकिन फिर भी महत्वपूर्ण विशेष टीम में xyz आरक्षक को रखे जाने से टीम की विश्वसनीयता पर संदेह खड़े कर दिए हैं। ऐसे में कैसे क्राईम कन्ट्रोल होगा...साहब!

Post a Comment

0 Comments