बिलासपुर 08 अक्टूबर 2022।बिलासपुर दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट के साथ डीजे और दुर्गा प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाने वाले मामले में पुलिस ने शाम दो नाबालिक सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जिस सड़क पर इन बदमाशों ने हंगामा मचाया था। उनका हौसला पस्त करने के लिए पुलिस ने उसी सड़क से शनिवार को उनका जुलूस निकाला,कोतवाली थाने से आरोपियों को कोर्ट तक पैदल ही लेकर पहुंची,इस दौरान पूरे रास्ते इनका तमाशा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बताते चले आपको गुरुवार शाम को दुर्गा विसर्जन के लिए निकली झांकियों में चिंगराजपारा सरकंडा की दुर्गा उत्सव समिति मां आदर्श दुर्गा उत्सव समिति और कुदुदंड शिव दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों के बीच हुये विवाद ने सुबह तक बलवा का रूप ले लिया और दोनों पक्षो ने एक दूजे पर जमकर पत्थर चलाए,साथ ही लाठी-डंडे से डीजे में तोड़फोड़ की गई,बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों ने देवी प्रतिमा को भी खंडित किया था।
शनिवार को जब इन सभी को कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस पैदल ही जुलूस निकालकर पहुंची,जिस रास्ते में अपना डीजे आगे बढ़ाने के लिए इन लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया था, उसी रास्ते से सर झुका कर चलते आरोपी यह संदेश दे रहे थे कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम...
01. शैलेष कश्यप पिता राजू कश्यप उम्र 28 वर्ष साकिन रपटा चैक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
02. पप्पू कौशिक तिपा शिव कुमार कौशिक उम्र 28 वर्ष साकिन रपटा चैक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
03. बिट्टू उर्फ सूरज यादव पिता स्व. संतोष यादव उम्र 24 वर्ष साकिन रपटा चैक चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
04. दीपक साहू पिता रतन साहू उम्र 22 वर्ष साकिन रपटा चैक के पास चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
05. नितेश कश्यप पिता योगेश कश्यप उम्र 28 वर्ष साकिन रपटा चैक के पास चांटीडीह थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
06. देव भद्रराजा पिता सुरेश भद्रराज उम्र 23 वर्ष निवासी रपटा चैक के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
07. अनिकेत यादव पिता श्रवण यादव उम्र 26 वर्ष साकिन शिव चैक कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
08. अनुराग उर्फ बजरंग यादव पिता श्रवण यादव उम्र 28 वष्र साकिन शिव चैक कुदुदण्ड थाना सिविल जिला बिलासपुर
09. नीरज जायसवाल पिता सुरेश जायसवाल उम्र 18 वर्ष साकिन कुदुदण्ड शिव चैक के पास थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
10. सुभम द्विवेदी पिता अवधेश द्विवेदी उम्र 19 वर्ष साकिन शिव चैक के पास कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
11. राहुल राजपूत पित रोहित राजपूत उम्र 20 वर्ष साकिन माता चैरा शिव चैक के पास कुदुदण्ड थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
12. हिमांशु राई पिता दीपक राई उम्र 27 वर्ष साकिन अशोक नगर सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
13. संजू जायसवाल पिता राजू जायसवाल उम्र 23 साल रामायण चौक चांटीडीह
14. राजकुमार साहू पिता नारायण साहू उम्र 28 साल निवासी काली मंदिर के पास तिफरा..
15. पारस यादव पिता बजरंग यादव उम्र 27 साल दयालबंद
इन लोगो के अलावा दो आरोपी नवीन तिवारी,विजय गुप्ता अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
0 Comments