Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

CG में पुलिस पार्टी पर शराब तस्करों के गुर्गों का हमला, सब इंस्पेक्टर का सिर फटा, कांस्टेबल को लगी चोट...,दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...,न्यायधानी में अब पुलिस भी नही सुरक्षित...


बिलासपुर 08 अगस्त 2022। न्यायधानी में तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हो गये हैं कि अब वो पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला मस्तूरी के मल्हार चौकी से सामने आया है। यहां पर चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल पर दो तस्करों ने तलवार से हमला कर दिया। हमले में सब इंस्पेक्टर का सिर फट गया। वहीं बीच बचाव करने आये हेड कांस्टेबल को भी चोट आई है। फिलहाल इस मामले में घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक घटना मल्हार चौकी क्षेत्र की है। 3 अगस्त को चैकी प्रभारी शंकर गोस्वामी को सूचना मिली थी कि ग्राम जैतपुरी में शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर गोस्वामी और हेड कांस्टेबल विश्वास पात्रे रात 9 से 10 बजे के बीच मौके पर पहुंचे। पुलिस के आने की खबर मिलते ही सभी तस्कर गांव से भाग निकले थे। इसके बाद चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल वापस चौकी लौटने लगे। इतने में दो युवक सामने आये और तलवार से उन पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले।

घायल अवस्था में थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल असपताल पहुंचे और इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी। घायल चौकी प्रभारी शंकर गोस्वामी के सिर पर 12 टाके लगे है। फिलहाल दोनों पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है। वहीं इस मामले में तीन दिन बाद शनिवार को तस्करो और हमला करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी भूरू केवट और नरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments