रायगढ़ 03 अगस्त 2022।रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा में आज रायगढ़ पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 6 निरीक्षको व 5 उप निरीक्षको का तबादला आदेश जारी किया है।
जिसमे निरीक्षक शनिप रात्रे को थाना खरसिया से थाना चक्रधर नगर का प्रभार सौपा गया है तो वही उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम को चौकी प्रभारी खरसिया से थाना प्रभारी खरसिया बनाया गया है।
देखे जारी लिस्ट किसे कहा कि मिली जवाबदारी....
0 Comments