रायपुर 05 अगस्त 2022।रायपुर राजधानी के आज़ाद चौक थाना इलाके से पुलिस ने लाखों के जुआ फड़ पर छापा मारा है और 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि होटल राधे इन राठौर चौक में कुछ ताशपत्ती में जुआ खेल रहे है। जिस पर आजाद चौक थाना रायपुर के सउनि अनिल कुमार साहू, आरक्षक योगेश शर्मा , किशोर सिंह राजपूत, अभिषेक पाण्डेय, द्वारका यादव, शोभाराम महिलांगे, रामनारायण, निरधर कुंजाम, भूपेन्द्र सिन्हा, शेख आदिल के साथ रेड कार्यवाही कर आरोपियो को जुआ खेलते पकडा।
जुआरियो के कब्जे से नगदी 04 लाख रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई है।
पकंडे गए जुआरियो में....
1.आशीष अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 47 साल पता उसलापुर बिलासपुर,
2.देव कुम्हार पिता स्व0 अवधराम उम्र 49 साल पता पुरानी बस्ती रायपुर
3.योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल उम्र 45 साल पता रामनगर गुढियारी रायपुर
4.प्रेमचंद पिता तुलसीराम कुमावत 43 साल पता अमरावती महाराष्ट्र
5.अशोक तिवारी पिता भगवान दास तिवारी उम्र 50 साल पता रामसागरपारा रायपुर
6.नरेश मलंग पिता नंदलाल उम्र 45 साल पता गुढियारी एकता नगर रायपुर
7.संतोष शुक्ला पिता गोरेलाल शुक्ला उम्र 64 साल पता नयापारा गोलबाजार रायपुर
8.मनीष मित्तल पिता राघे मित्तल उम्र 56 साल पता रामनगर रायपुर
9.राजीव मलंग पिता नंदलाल उम्र 48 साल पता गुढियारी रायपुर
10.विजय गुरका पिता बी0एल0 गुरका उम्र 45 साल पता गुढियारी रायपुर
0 Comments