बिलासपुर 12 जुलाई 2022।बिलासपुर का सरकण्डा थाना क्षेत्र अब लगाने लगा है सही में अपराध का गढ़ बना गया है। आपको बता दे कि पिछले दो दिनों लगातार सरकण्डा थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात घठित हुई भले ही सरकण्डा पुलिस ने हत्या के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने पर कामयाबी पाई है। पर अब ऐसा लगने लगा है कि सरकण्डा सही में अपराधों का गढ़ बन चुका है।आपको बता दे कि सरकण्डा में लगातार अपराध में बढ़ोतरी होती जा रही है कहि भी अपराध पर कोई रोकथाम होते नही दिख रहा है।
आज भी कुछ ऐसा एक मामला सामने आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुराना शनिचरी में दो युवकों के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते एक युवक ने मेला पारा निवासी परमेश्वर साहू पिता रूपराय साहू उम्र 26 वर्ष की बाइक में पेट्रोल दाल कर आग लगा दी इस घटना से आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद 112 भी मौके पर पहुच गई है।
खबर लिखे जाने तक प्रार्थी युवक सरकण्डा थाना में शिकायत दर्ज करा रहा था ।
आपको बता दे कि आज उस समय सरकण्डा में हड़कंप मच गया जब लोगो ने एक बाइक को बीच सड़क पर जलते हुए देखा बीच सड़क में खड़ी मोटरसाइकिल को युवक ने आग के हवाले कर मौके से फरार हो गया है । फील हाल सरकण्डा पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।
0 Comments