बिलासपुर 17 जुलाई 2022।बिलासपुर संघर्ष पैनल ने सीएमडी कालेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौप कर नियमित छात्रों की फीस को कम करने की मांग की है।आपको बता दे कि नियमित छात्र जो हर साल की भांति फीस कम करने की मांग को लेकर संघर्ष पैनल ने सीएमडी महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौप कर इस वर्ष भी नियमित छात्रो की फीस कम करने का अनुरोध किया है। संघर्ष पैनल में प्राचार्य से कहा कि कई ऐसे छात्र है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न हिने के कारण वह अधिक फीस नही पटा सकते है। जिस कारण संघर्ष पैनल ने सीएमडी महाविद्यालय के प्राचार्य से अनुरोध कर ज्ञापन सौपा है।
0 Comments