बिलासपुर 31 जुलाई 2022।बिलासपुर में लगातार बढ़ते अपराध और अपराधी पुलिस के नाक पर दम करते नजर आ रहे हैं। लगातार होती चाकूबाजी की घटनाएं बिलासपुर पुलिस की नाकामियों को दर्शा रही है।
ऐसा ही एक मामला आज फिर बिलासपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज के सामने हुए चाकूबाजी का है। जहां एक आरोपी द्वारा सतीश तिवारी नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है मिली जानकारी के अनुसार मृतक सतीश तिवारी जूना बिलासपुर का निवासी है। आज दोपहर करीब 3,से 30 बजे के बीच उसे आरोपियों द्वारा फोन कर बुलाया गया था।
जिसके बाद सतीश तिवारी शासकीय कॉलेज पहुंचा इस दौरान पुरानी रंजिश रखने वाले आरोपी द्वारा सतीश पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी मौके से फरार हो चुका था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार मामले में अभी जांच की जा रही है और हत्या के इस मामले में अन्य लोगों के जुड़े होने की भी आशंका जताई जा रही है। लेकिन एक बार फिर दिनदहाड़े शहर के मध्य हुए चाकूबाजी से कई सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं की पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं।प्रतिदिन बढते गंभीर अपराधों से ऐसा प्रतीत होने लगा है कि शायद अब बिलासपुर शहर में पुलिस का डर कतई भी नही रह है।अपराधी बेख़ौफ़ अपराधों को अंजाम दे रहे है और बिलासपुर पुलिस सिर्फ हवा में ही हाथ पैर मारती नजर आ रही है।
0 Comments