बिलासपुर 27 जुलाई 2022।रोटरी क्लब बिलासपुर क्राउन में नीरू बिष्ट बनी अध्यक्ष डॉ सुनीता अग्रवाल सचिव और दीपा अग्रवाल बनी कोषाध्यक्ष और श्रद्धा खंडूजा बनी वाइस प्रेसिडेंट कार्यकारणी का गठन और पदाधिकारियों के पदभार ग्रहण का कार्यक्रम होटल टोपाज में संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक गवर्नर शशांक रस्तोगी जी फर्स्ट महिला विशाखा रस्तोगी असिस्टेंट गवर्नर आनंद मोहता डॉ देवेंद्र सिंह डॉ आर एस शर्मा एस पी चतुर्वेदी पवन नाटोलिया डॉ पवन अग्रवाल क्लब फाउंडर पायल लाठ वाइस प्रेसिडेंट श्रद्धा खंडूजा जगजीत कौर भारती मोदी अंकिता सनाड रितिका खेत्रपाल अर्पिता बरसिया सिमरन टुटेजा ट्विंकल दिव्या कॉन्टैक्टर रोटेरियन सतीश शाह संतोष अग्रवाल आनंद अग्रवाल पीयूष गुप्ता किरण पाल चावला बलजीत सिंह चावला विवेक भाई हमीदा सिद्दीकी आशीष अग्रवाल रायपुर के विनय अग्रवाल राहुल जाधव भारत डागा नवीन आहूजा सिटी कोऑर्डिनेटर चंचल सलूजा उपस्थित रहे अपने साल भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए क्लब की अध्यक्ष नीरू बिष्ट ने बताया कि जन सेवा से जुड़े कार्यों को रोटरी क्लब करता आया है पिछले वर्ष भी पूर्व की कार्यकारिणी द्वारा अलग-अलग मोर्चों पर जन सेवा का कार्य किया गया इस वर्ष भी पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अलग अलग सामाजिक कार्य किए जाएंगे जैसे हैप्पी स्कूल महिला सशक्तिकरण पर्यावरण संरक्षण समेत कई कार्यों को साल भर के भीतर अंजाम दिया जाएगा इतना ही नहीं आने वाले समय में अलग-अलग महिलाओं के उत्थान के कार्यक्रम समेत वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए जन सेवा का कार्य करने का प्लान बनाया गया इस कार्यक्रम में सेक्रेटरी डॉ सुनीता अग्रवाल ने बी ओडी मेंबर्स का इंट्रोडक्शन कराया और कोषाध्यक्ष दीपा अग्रवाल ने,,, श्रद्धा खंडूजा और सिमरन कौर ने प्रोग्राम की होस्टिंग की बालमुकुंद स्कूल में रोटरी क्राउन के द्वारा बनाए गए वाशबेसिन का उद्घाटन भी रस्तोगी जी द्वारा किया गया इसी के साथ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ है।
0 Comments