Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शातिर मोटरसाइकल चोर चढ़े ACCU के हत्थे,चोरी की 10 मोटरसाइकल,2 चोर सहित 4 ख़रीददारो को ACCU की टीम ने किया गिरफ्तार...

बिलासपुर 28 जुलाई 2022।बिलासपुर शहर में बढ़ती मोटरसाइकल की चोरी पर अंकुश लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने  ACCU  के प्रभारी हरविंदर सिंह को आदेशित किया था। जिस पर ACCU की टीम के द्वारा मुखबिर लगा मोटरसाइकल चोरों की पतासाजी की जा रही थी कि इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कान्हा यादव निवासी चाटीडीह के द्वारा अपने साथी रवि निसाद निवासी बंधवापारा के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रो से मोटरसाइकल चोरी की गई है। मोटरसाइकल चोरी का खुलासा करते हुए राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  ने  बताया कि ACCU को मुखबिर से सूचना मिली थी आरोपी कान्हा यादव शहर में घूम घूम कर मोटरसाइकल चोरी करता है व चोरी की मोटर साइकलो को कुछ लोगो को बेचा है मिली सूचना के आधार पर ACCU की टीम ने आरोपी कान्हा यादव व रवि निसाद को घेराबंदी कर पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 10 नग मोटरसाइकल चोरी करने का अपराध कबुल किया आरोपियों से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मोटरसाइकल चोरी कर चार लोगों को मोटरसाइकल बेचे है ।जिस पर टीम के द्वारा खरीदारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकल जप्त की गई है। 

पकड़े गये आरोपी-

1.कान्हा यादव पिता संतोष यादव उम्र 21 वर्ष निवासी चाटीडीह सरकण्डा

2.रवि निषाद पिता बाबु लाल निषाद उम्र 35 वर्ष निवासी इमलीभाठा सरकण्डा बिलासपुर।


पकड़े गए ख़रीददार-

1.शिवा ठाकुर पिता राम कुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकण्डा

2.राजेश निषाद पिता श्याम दास निषाद उम्र 21 वर्ष निवासी देवरीखुर्द 

3.जेठूराम मेरसा पिता सौखी लाल   मेरसा उम्र 30 वर्ष निवासी लारी पारा कोनी

4.राजेन्द्र कुर्रे पिता चौथ राम कुर्रे उम्र 29 वर्ष निवासी कछार कोनी।


उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में ACCU  के प्रभारी हरविंदर सिंह,थाना प्रभारी सिविल लाइन परिवेश तिवारी,उनि.प्रसाद सिन्हा,उनि.अजय वारे,प्र.आर.देव मून पुहुप,आर.सरफराज खान,बलबीर सिंह, दीपक उपाध्याय, विवेक राय, सत्या पाटले, गोविंद शर्मा,निखिल जाधव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post a Comment

0 Comments