Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बाप-बेटे ने मिलकर व्यवसायी को फर्जी इकरारनामा दिखाकर लगाया लाखो का चूना...,सकरी थाने में अपराध हुआ दर्ज...


बिलासपुर 06 जून 2022।बिलासपुर दयालबंद में रहने वाले व्यवसायी को जमीन दिलाने का झांसा देकर लाखो रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।जिसकी शिकायत व्यवसायी के द्वारा सकरी थाना में की गई है।जिस पर सकरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक दयालबंद में रहने वाले व्यवसायी हरिशंकर वर्मा का बिहारी टाकीज के पास फास्ड फूड की दुकान चलते है।हरिशंकर वर्मा ने बताया कि उनका व्यापार बिहार के संजय अपार्टमेंट में रहने वाले मयंक लहेजा और उसकी पिता प्रकाश लहेजा से परिचय है।मयंक व प्रकाश दोनों ने उन्हें सस्ते में जमीन दिलाने का झांसा दिया ।जमीन खरीदने की सहमति देने पर दोनों ने उन्हें सकरी में 25 डिसमिल जमीन दिखाई, उन्होंने मूल भूमि स्वामी द्वारा 2018 में किये इकरारनामा को दिखाकर 17 लाख 75 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया।इसके लिए उन्होंने ने व्यवसायी से आठ लाख 75 हजार नगद व पांच लाख रुपये चेक से ले लिया।रुपये मिलने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नही कराई गई बाद में जब उन्होंने ने जमीन खरीदने के लिए इश्तिहार का प्रकाशन कराया तो जमीन मालिक ने इस पर आपत्ति की साथ ही जमीन मालिक ने मयंक व प्रकाश को पहचानने से भी इंकार कर दिया।इस पर व्यवसायी हरिशंकर ने अपने पैसे वापस मांगे तो मयंक और प्रकाश ने उन्हें चेक दे दिया चेक को बैंक में जमा करने पर रुपये नही होने के कारण बाउंस हो गया व्यवसायी ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है।शिकायत पर सकरी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच जारी कर दी है।

Post a Comment

0 Comments