Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर रेंज में चलाया गया “नशे से आज़ादी पखवाड़ा ” अभियान...,अभियान के तहत बिलासपुर रेंज के सभी ज़िलों में की गयी नशे के विरुद्ध कार्यवाही...,रेंज के जिलों में जप्त नशीले मादक पदार्थो का किया गया नष्टीकरण...




बिलासपुर 24 जून 2022।बिलासपुर हाई पावर ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी द्वारा रेंज के ज़िलों में जप्त मादक पदार्थों का किया गया नष्टीकरण।नष्टीकरण के दौरान जलाए गए गाँजे से लगभग 5MW बिजली का उत्पादन हुआ पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार नशीले दवाओं के दुरुपयोग,तस्करी एवं दुष्प्रभाव पर जागरूकता एवं मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु दिनांक 12 से 26 जून 2022 तक “नशे से आज़ादी पखवाड़ा “ अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी द्वारा रेंज के सभी ज़िलों में मादक पदार्थों व नशे के विरुद्ध कार्यवाहियों के निर्देश दिए गए।इस दौरान रेंज के सभी ज़िलों में नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु बिलासपुर रेंज स्तर पर 4 सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी का गठन किया गया है जिनके द्वारा बिलासपुर रेंज के सभी जिलो के नष्टीकरण योग्य कुल 553 प्रकरणों में जप्त 12.767 टन गाँजा, 13 नग पौधा , 8380 नग टेबलेट , 11220 नग कफ सिरप, 897 नग कैप्सूल व 222 नग इंजेक्शन के नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, सदस्य पारुल माथुर पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बिलासपुर, भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी बिलासपुर तोरन सिंह एवं पंचों की उपस्थिति में दिनांक 24 जून 2022 को सुधा बायो पॉवर प्राइवट लिमिटेड मोहतराई ज़िला बिलासपुर की बॉयलर में विधिवत जलाकर किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप,अति. पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू, उप पुलिस अधीक्षक सुशीला टेकाम, थाना प्रभारी कोनी सुनील तिर्की व पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments