बिलासपुर 19 जून 2022। पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाटा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में थाना चकरभाटा पुलिस की तीन टीम बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर अवैध शराब की बिक्री तथा पिलाने की सूचना मिली उन स्थानों में रेड कार्रवाई की गई । कार्यवाही के दौरान दो व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री करते एवं अन्य व्यक्ति शराब पिलाने की व्यवस्था कराते मिले उक्त संबंध में उन व्यक्तियों को शराब बिक्री करने व पिलाने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर्याप्त समय दिया गया किंतु सभी आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं कर पाने पर आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है l चकरभाठा पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही में 8 लोगों को पकड़ा गया । पकड़े गए आरोपितों में 1. पुन्नी दास मानिकपुरी पिता बाबू दास मानिकपुरी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बुटेना 2. शिव शंकर यादव पिता दशरथ यादव उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम छतौना 3. ज्ञान सागर पिता भरत लाल उम्र 26 वर्ष निवासी बोदरी हाल मुकाम होटल शिवा इन 4. पुरुषोत्तम साहू पिता देवनाथ साहू उम्र 23 वर्ष निवासी चकरभाटा हाल मुकाम साहू ढाबा परसदा 5. सुरेंद्र यादव पिता राजकरण उम्र 30 वर्ष निवासी परसदा हाल मुकाम शालीमार ढाबा 6. प्रेमलाल पटेल पिता सुखलाल उम्र 50 वर्ष निवासी तेलसरा राम सिंह शिब्बु ढाबा अचानकपुर नयापारा 7. राजगिरी गोस्वामी पिता विष्णु गिरी उम्र 25 वर्ष निवासी अशोक नगर सरकंडा हाल मुकाम बालाजी ढाबा 8. दिलीप कुमार कौशिक तोगाराम उम्र 40 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकंडा हाल मुकाम न्यू पंजाब ढाबा । 6.6 लीटर देशी महुआ शराब व जुमला 47000 रुपए नकद जब्त हुए l
कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज नायक, सहायक उप निरीक्षक ढोलाराम मरकाम, प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय, प्रधान रक्षक सिद्धार्थ पाण्डेय, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक योगेंद्र, सतपुरण त्रिलोक का योगदान रहा।
0 Comments