बिलासपर 13 जून 2022। बिलासपुर शहर में बढ़ते नशे व अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने सभी राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को दे रखा है।
आपको बता दे कि अभी हाल ही में जिले के निरीक्षको का तबादला आदेश जारी किया गया है जिसमे की निरीक्षको को बिलासपुर जिले से बाहर भेजा गया है तो वही दूसरे जिलों से कई निरीक्षक बिलासपुर जिले आये है।
शहर में बढ़ाते अपराधों पर अंकुश लगाने निरीक्षको को थाने की कमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा सौपी गई है पर क्या थाना क्षेत्रों में बढते अपराधो पर अंकुश लगा है जी नही हम बात कर रहे सरकण्डा थाना क्षेत्र की जो कि एक बड़ा थाना क्षेत्र है और जहां की बढते अपराधो पर अंकुश नही लगा पा रहा है।जहां खुलेरूप से अवैध शराब बिक्री जोरो से जारी है खुलेरूप से गांजा बिक रहा है आपको बता दे कि जैसे हर गली-गली में किराने की दुकान होती है वैसे ही सरकण्डा थाना क्षेत्र में गली-गली कबाड की दुकान है जहाँ सूत्रों के मुताबिक चोरी की गाड़ियां,चोरी के समान खुलेरूप से बेख़ौफ़ खरीदे व बेचे जा रहे है।
यही नही सरकण्डा थाना क्षेत्र में कबाड का सबसे बड़ा गोदाम भी है।जहाँ इन छोटे कबाड़ियों की दुकानों से कबाड खरीदा जाता है व रात में ट्रकों में भर कर कबाड सरकण्डा थाना से महज चंद कदमो की दूरी से ही बाहर भेजा जाता है तो क्या इस बात की जानकारी थाना प्रभारी सरकण्डा को नही है या वह जानकर भी वह इस कबाड गोदाम पर कार्यवाही नही करना चाहते है।
प्रतिदिन रात कबाड से भरा निकलता है ट्रक....
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो सरकण्डा के शनिचरी बाजार के पास सरकण्डा के बड़े कबाड़ी का गोदाम है जहाँ से प्रतिदिन कबाड से भरा ट्रक बाहर भेजा जाता है। जिस ट्रक की तलाशी अगर सरकण्डा पुलिस के द्वारा ली जाए तो शहर में हो रही मोटरसाइकिल की चोरी का बड़ा खुलासा हो सकता है इसमें कई सारी गाड़ियों के पार्ट्स हो सकते है जो चोरों के द्वारा कबाड़ियों को बेचे जाते है।शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।आपको बता दे कि अगर पुलिस कार्यवाही करने पर आए तो शायद किसी मंदिर से एक चप्पल भी चोरी न हो ।
इन जगहों पर चलता है नशे का अवैध कारोबार बिकती है अवैध शराब,गांजा..
सरकण्डा थाना क्षेत्र में खुलेरूप से अवैध शराब व गांजा चिंगराजपारा , बसोड़ मोहल्ला बंधवापारा,महामाया चौक पेट्रोल पम्प के पास,अशोक नगर डीएल एस कॉलेज के पीछे किराने की दुकान में,शनिचरी बाजार ढाबे में व ढाबे के सामने बुजुर्ग महिला के द्वारा अवैध शराब बिक्री,जबड़ापारा नाले के पास,चाटीडीह स्कूल के पीछे गली में, इमलीभांठा बंधवापारा,चिंगराजपारा प्रभात चौक बन्दरवाला,सूत्रों की माने तो सरकण्डा में कोई भी ऐसा मोहल्ला नही है जहां की अवैध शराब व गांजा नही बिकता हो और तो और सरकण्डा थाने के सामने ही ढाबे जैसे होटल में खुलेआम सुबह से रात तक खुलेरूप से शराब परोसी जाती है।
0 Comments