बिलासपुर 20 जून 2022।बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी ग्राम में आज सुबह करीब 3 से 4 के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर में जा घुसी, जिससे 4 लोगों की मौत हुई है। वही 1 महिला घायल है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल स्थल पर पहुंच गई है।हादसे के बाद मृतको के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार कोरबा के निवासी है, जो रायपुर से कोरबा की ओर जा रहे थे। इसी बीच सुबह 3 से 4 बजे के आस पास वे ग्राम भरारी के पास पहुंचे जहां उनकी कार खड़ी ट्रेलर में जा कर घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि, 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वही दो महिलाओ को घायल अवस्था मे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है व दूसरी महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में कोरबा के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज राठौर के पुत्र भी शामिल है।
0 Comments