बिलासपुर 15 जून 2022।बिलासपुर सशक्त नारी ही कल का सुदृढ भविष्य है। महिलाओं की प्रगति और उनमें आत्मविश्वास का संचार करना जरूरी है । आप उन्हें सशक्त करे, शक्तिशाली बनाये, प्रोत्साहित करें, उनकी होंसला अफजाई कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उनके अधिकारों के बारे में बताए । पायल ने बताया अब तक 200 महिलाओं को रोजगार एवं महिला सशक्तिकरण करते आ रही है सशक्त नारी - सुदृढ भविष्य पर आयोजित कार्यक्रम में कहे । महिला जेल प्रभारी को गणेश भगवान की प्रतिमा प्रदान की गई! आयोजित कार्यक्रम में महिला जेलर कोकिला वर्मा महिला प्रभारी सुनीता भगत शर्मा, पायल एक नया सवेरा की अध्यक्ष पायल लाठ सचिव मयूरी खंडूजा ने 3 सिलाई मशीन महिलाओ को स्वरोजगार एवम स्वावलंबन हेतु सिलाई मशीन प्रदान की गई । और बच्चों को चॉकलेट और मिठाई का वितरण किया गया फाउंडर मेंबर चंचल सलूजा ने बताया कि कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर व्यक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे । आज के दौर में महिलाओ को स्वरोजगार कर स्वावलंबी होना चाहिए ।
0 Comments