बिलासपुर 24 मई 2022।बिलासपुर रक्षित निरीक्षक के द्वारा गाली गलौज कर कुर्सी फेकना बाल्टी फेक अभद्र व्यवहार करने के संबंध में कार्यवाही करने की मांग को लेकर प्रार्थिया संध्या शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मैं पुलिस लाईन बिलासपुर में रहती हूं, कि कल रात हमारे घर श्रीमद् भागवत कथा के अयोजन के दौरान रक्षित निरीक्षक धनेन्द्र ध्रुव के द्वारा कथा स्थल पंडाल में आकर शराब के नशे में गाली गलौच कुर्सी बाल्टी में लात मारकर मुझे नई जानते हो 2 मिनट में तुम्हारा पंडाल उखड़वा दुंगा,
कहकर अभद्र व्यवहार करने लगा था।
कथा में मेरी सासु मां के वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान करा रही हूं, उस समय मेरे घर सभी मेहमान तथा कालोनी के महिला पुरुष तथा बच्चे उपस्थित थे। रक्षित निरीक्षक के इस हरकत से हमे तथा हमारी भावनाओं को काफी ठेस पहुंचाई है हम सभी काफी भयभीत है।
ऐसे लोगो पर यदि जल्द से जल्द कार्यवाही नही की गई तो भविष्य में पुलिस लाईन में कोई भी धार्मिक कार्य नहीं कराया जा सकेगा।
0 Comments