बिलासपुर 19 मई2022।बिलासपुर न्यायधानी भूमाफियाओं का गढ़ बन सा गया है आये दिन अवैध कब्जे के मामले सामने आ रहे है आखिर किसकी शह पर ये भूमाफिया अपना काम कर रहे है यह बात समझ से परे है।
ठीक ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है जिसमे की आम रास्ते पर ही मिट्टी डाल कर कब्जा किया जा रहा है।आपको बता दे कि यह पूरा मामला जोन क्रमांक 01 वार्ड नं.03 साई नगर उसलापुर प्रकृति विहार का बताया जा रहा है ।
जहाँ असामाजिक तत्वों व भूमाफिया ने आम रास्ते पर ही 5,6 हाइवा मिट्टी डाल कर रास्ते को ही बंद कर अवैध कब्जा कर दिया है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि यह उन्हें डराकर अपने बाहुबल व धन बल का रौब दिखा आम रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।जिसकी शिकायत कॉलोनी वासियों ने महापौर रामशरण यादव,निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी,जोन क्रमांक 01 के कमिश्नर व तहसीलदार सकरी से की है।
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कॉलोनी वालो की शिकायत के बाद प्रशासन व अधिकारी इस ओर ध्यान देकर कोई कार्यवाही करते है कि नही या अवैध कब्जा करने का यह सिलसिला यू ही चलता रहेगा।
आपको बता दे कि आम रास्ते के बंद होने की वजह से पूरी कॉलोनी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कॉलोनी में करीब दो सौ परिवार निवास करते है जिन्हें रास्ता बन्द होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
0 Comments