Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

परिवेश को सिविल लाइन तो वही फैजुल शाह को तोरवा का प्रभार,एसएसपी ने जारी किया आदेश....,पड़े पूरी खबर कहा किसे की थाने की मिली जवाबदारी....

बिलासपुर 16 मई 2022।बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने एक नया आदेश जारी करते हुए सिविल लाइन थाने के प्रभारी की जिम्मेदारी परिवेश तिवारी को दिया है। इसमें शीतल सिदार को फिर से सिटी कोतवाली थाना भेजा गया है। जबकि सब इंस्पेक्टर फैजुल शाह को तोरवा तो पौरष कुमार कुर्रे को सकरी और देवेश सिंह राठौर को तारबाहर इसी तरह हरीशचंद्र टांडेकर को सरकंडा थाना की जिम्मेदारी दी गयी है। इसी तरह कुछ निरीक्षक अपना तबादला रोकवाने और संसोधित करवाने के लिए छुट्टी तक ले ली है जो एडी से लेकर चोटी एक करके अपना तबादला रुकवाने और बदलवाने के लगे हुए है।

Post a Comment

0 Comments