Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध शराब बिक्री करने वालो ने आबकारी विभाग के प्रधान आरक्षक पर किया हमला...,दांतो से काट हुए फरार...,पड़े पूरी खबर....


बिलासपुर 13 मई 2022।बिलासपुर शहर में नहीं रहा अपराधियों को पुलिस का भय ऐसा अब लगने लगा है।आप को बता दे कि यह पूरा मामला मंगला के धुरी पारा का बताया जा रहा है जहाँ देसी शराब का भंडारण कर बेचने वाले शराब माफिया ने आबकारी अमले पर हमला कर दिया। युवक ने आबकारी विभाग के प्रधान आरक्षक को दांतों से काटकर भाग निकला,आबकारी अमले ने 55 पाव देसी शराब और एक बाइक जब्त की है। इसके अलावा मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में भी की है। इस पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित युवक की तलाश की जा रही है। आबकारी कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक नेतराम बंजारे ने मामले की शिकायत की है। गुरुवार की शाम आबकारी अधिकारियों को सूचना मिली कि मंगला में रहने वाले दो युवक देसी शराब दुकान से शराब खरीदकर भंडारण कर रहे हैं। दोनों युवक दुकान बंद होने के बाद मंहगे दाम में शराब बेचते हैं। शिकायत पर आबकारी एसआइ मुकेश पांडेय ने प्रधान आरक्षक नेतराम बंजारे को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर प्रधान आरक्षक अपने साथियों आरक्षक अनवर मेमन और देवदत्त जायसवाल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान मंगला में रहने वाले जगदीश धुरी और अजय धुरी शराब खरीद रहे थे उन्होंने पहले से ही शराब खरीदकर बोरी में रखा था। आबकारी अमले ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। इस पर जगदीश और अजय आबकारी अमले से विवाद करते हुए झूमा-झटकी कर भागने लगे। प्रधान आरक्षक ने भाग रहे जगदीश धुरी को दौड़ाकर पकड़ लिया। इस पर युवक ने प्रधान आरक्षक को दांतो से काट लिया। प्रधान आरक्षक जब तक संभलते युवक वहां से भाग निकले थे।

Post a Comment

0 Comments