बिलासपुर 06 मई 2022।बिलासपुर शहर के बीच जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों को बिलासपुर के सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।सरकंडा थाने में मामले का खुलासा करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक मंजू लता बाज ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरकंडा थाना अंतर्गत आने वाले बंगाली पारा के एक मकान में एक महिला द्वारा जिस्मफरोशी के धंधा इस दौरान उसके कुछ साथी भी उसके साथ मिलकर इस अनैतिक कार्य में साथ दे रहे हैं।
मामले की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस ने उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर टीम बनाकर बंगाली पारा ऐसे संदिग्ध घर में छापेमारी की इस दौरान मौके पर पुलिस को 4 महिलाओं समेत एक पुरुष संदिग्ध हालत में मिला जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने सभी की विधिवत गिरफ्तारी की और थाने लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments