Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गुजरात के ट्रांसपोर्टर के अपहरण व हत्या के मामले में ट्रक ड्राइवर को बिलासपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार....



बिलासपुर 16 अप्रैल 2022।बिलासपुर में गुजरात के ट्रांसपोर्टर का अपहरण करने का मामला सामने आया है। आशंका है,अपहृत ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी गई है। पश्चिम बंगाल से अपहरणकर्ता ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपहृत ट्रांसपोर्टर को लेकर आरोपी ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में अपहृत ट्रांसपोर्टर की हत्या की बात सामने आ रही है। बिलासपुर पुलिस पश्चिम बंगाल पहुंच गई है। 

दरअसल, घटना बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। गुजरात में कच्छ के गडसिला में रहने वाला ट्रांसपोर्टर अब्दुल रजाक के साथ उनका बेटा अकरम भी काम करता है। अकरम बीते 8 अप्रैल को ट्रक में कपड़े लेकर सिरगिट्‌टी स्थित गिरनार लॉजिस्टिक आया था, माल खाली कर सुबह भाटापारा जाने की बात पिता अब्दुल से हुई, लेकिन 9 अप्रैल से अकरम का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परेशान परिजन 10 अप्रैल को बिलासपुर पहुंचे। इस बीच उनके मोबाइल पर दूसरे राज्य की लोकेशन पर फास्टैग से रुपए कटने का मैसेज आया। इस पर उन्हें अपहरण की आशंका हुई और पुलिस में शिकायत की। एसएसपी पारुल माथुर से मामले की शिकायत के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों को लोकेशन के आधार पर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया, तो पता चला उसकी गाड़ी रायगढ़ की ओर नेशनल हाईवे से ओडिशा के टोल को क्रॉस कर पश्चिम बंगाल पहुंच गई है।

 
पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क किया गया, जिस पर मालदा से ट्रक ड्राइवर सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर के रहने वाले सुरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि मो. अकरम की हत्या कर राउरकेला और झारसुगड़ा के बीच जंगल में फेंक दी है। हालांकि, पुलिस को उसकी बात पर भरोसा नहीं हो रहा है। पुलिस अपहृत युवक के तस्दीक का प्रयास कर रही है। इसके लिए पुलिस की एक टीम को ओडिसा भी रवाना किया गया है।

Post a Comment

0 Comments