बिलासपुर 18 अप्रैल 2022।बिलासपुर के कोनी में स्थित गुरुघासी दास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कोरोना काल के 2 साल बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन 20 अप्रैल को किया जाएगा।
आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सभागार में पत्रकारवार्ता के दौरान गुरुघासी दास यूनिवर्सिटी के कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि,कोरोना काल की वजह से पिछले 2 सालों से दीक्षांत समारोह का आयोजन नहीं हो पा रहा था लेकिन अब जब कोरोना का प्रभाव पूरी तरह कम हो चुका है तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा नौवें दीक्षांत समारोह का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके शामिल होंगी।
इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री शिक्षा शामिल होंगे।इसके अलावा गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रोफेसर अशोक गजानन मोडक और कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। दीक्षांत समारोह में 81 पी एच डी होल्डर को डिग्री सौंपी जाएगी इसके अलावा अलग-अलग विभागों में टॉप करने वाले 141 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा।शिक्षा सत्र 2019-20 के 36 और शिक्षा सत्र 2020-21 के 45 पीएचडी के विद्यार्थियों को डिग्री सौंपी जाएगी।
0 Comments