Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रघुराज स्टेडियम में युवाओं को शारीरिक दक्षता और रोजगार दिलाने दिया गया प्रशिक्षण

बिलासपुर 23 मार्च 2022। बिलासपुर स्थित राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रक्षक अकादमी द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थानों में नौकरी दिलवाने दिया गया प्रशिक्षण।
सेना में भर्ती होने के लिये आवश्यक शारीरिक दक्षता हासिल करवाने के उद्देश्य से प्रतिदिन सुबह 5 बजे से शारीरिक प्रशिक्षण, प्रशिक्षक किशन सिंह द्वारा दिया जा रहा है। प्रतियोगी परीक्षा के सभी विषयों की भी पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करवाई जा रही है।
0
युवा सामाजिक सरोकार में भी हमेशा आगे रहते हैं
 सघन प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार  छत्तीसगढ़ के युवा देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती के होने के लिये लालायित है, जिनको सफलता प्राप्त हुई है ऐसे युवा, बिलासपुर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे हैं। 

 इस अवसर पर सुबह स्टेडियम में बिलासपुर आई.जी. रतनलाल डांगी ने रक्षक अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों से भेंट कर अपने संबोधन में कहा कि आज हम युवाओं को रोजमर्रा की गतिविधियों के साथ प्रातः कालीन फिजिकल ट्रेनिंग बहुत आवश्यक है।

  सभी को हमेशा सकारात्मक विचार लेकर चलना चाहिए , हमेशा अपने  लक्ष्य के बारे में सोचें और निराश ना हो उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से सफल होने के बारे में बहुत से टिप्स दिए । 

कार्यक्रम में आईजी रतनलाल डांगी का स्वागत  किशन सिंह , प्रशांत मोकाशे, विजय वर्मा, संजीव शर्मा ढिल्लन, अनुराग वर्मा ,राकेश मिश्रा ,मुकेश भारत ने किया
 कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ रत्न अखिलेश पांडे भी उपस्थित थे । उन्होंने रक्षक एकेडमी के युवाओं को स्वच्छ बिलासपुर के लिये प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन आनुराग वर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments