Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ब्रेकिंग:सरकण्डा थाना क्षेत्र के इस इलाके में हुई हत्या,एक संदेही पुलिस की गिरफ्त में....,पढ़े पूरी खबर....

बिलासपुर 15 मार्च 2022।बिलासपुर के सरकण्डा थाना क्षेत्र के चाटीडीह ईरानी मोहल्ला के पास आज उस समय हड़कंप मच गया जब पड़ोस में रहने वाले एक युवक की लाश पड़ोसी ने देखी व हत्या होने की जानकारी सरकण्डा  पुलिस को दी,हत्या की घटना सुनकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुच जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। बगल में रहने वाले पड़ोसी ने सरकण्डा पुलिस को सूचना दी कि पड़ोस में रहने वाला युवक धमला सारथी पिता भुरू सारथी उम्र 18 वर्ष लगभग जो नशे का आदि था व कबाड़ी का काम करता था, जिसके सर से खून निकल रहा है और युवक के पास ही सील पड़ा हुआ है जिस सूचना पर तत्काल सरकण्डा थाना प्रभारी मौके पर पहुच जांच में जुट गए और एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी है।
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि  धमला सारथी के साथ उसका दोस्त संजू उर्फ लाली भी रहता है।और दोनों ही नशे के आदि है व दोनों ही कबाड़ी का काम करते  है,हत्या होने के बाद से मृत युवक का साथी संजू मौके से फरार हो गया था  जिसे सरकण्डा पुलिस ने  युवक संजू उर्फ लाली को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0 Comments