बिलासपुर 21 मार्च 2022।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने आदेश जारी किया है।जिसमे 4 थानेदार को इधर से उधर किया है,आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने सायबर सेल के प्रभारी प्रदीप आर्या को सिटी कोतवाली में यथावत रखा है।
इसी तरह प्रवीण राजपूत को पचपेड़ी से यातायात में लाया गया है।जबकि सिटी कोतवाली में पदस्थ शीतल सिदार को तारबाहर थाने की जवाबदारी दी गयी है। तारबाहर थाना प्रभारी सुनील कुर्रे को पचेपडी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दे की निरीक्षक सुनील कुर्रे को चन्द दिनों पहले ही बदल दिया गया था,इससे पहले भी कोनी थाने में कुछ दिनों तक थे, जिसके बाद उन्हें तारबाहर थाने का प्रभार दिया गया था अब उन्हें पंचपेडी का प्रभार सौपा गया है। बिलासपुर पोस्टिंग होने के बाद निरीक्षक सुनील कुर्रे को सबसे पहले ट्राफ़िक उसके बाद जीपीएम जिला बनने से उन्हें मरवाही थाना भेजा गया था और फिर पुलिस लाइन में रखा गया,यही नही कुछ दिनों बाद पुलिस लाइन से कोनी फिर लाइन फिर तारबाहर और अब पचपेड़ी थाना कर दिया गया है।
0 Comments