बिलासपुर 27 मार्च 2022।अनियमितता एवं दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड निवेश घोटाले को लेकर मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान संघ के सदस्यों ने मांग रखी कि दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा निवेश घोटाले में 727 करोड रुपए के घोटाले की जानकारी संगठन को प्राप्त हुई है जिससे कोयला कामगारों में रोष व्याप्त है और किसी भी समय औद्योगिक शांति भंग होने की संभावना है।इससे पहले 21 से 23 मार्च तक संगठन के द्वारा कोल इंडिया के सभी कार्यों में गेट मीटिंग के माध्यम से इस विशाल धरने को लेकर रणनीति बनाई गई। जिसके माध्यम से समस्याओं का समाधान देने ज्ञापन भी सौंपा गया है। इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से अब भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ कोयला खान एवं संसदीय राज्य मंत्री से मांग भी कर रहा है कि वह इस दिशा में विशेष ध्यान दें।
0 Comments