Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर शहर में दिखी महाशिवरात्रि की रौनक...,बैंड और डिस्को लाइट संघ ने महादेव को चढ़ाया झंडा....

बिलासपुर 01 मार्च 2022। बिलासपुर शहर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। कही झांकियों से तो कही भोग वितरण कर श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोले की आराधना की जा रही है।
आज सुबह से ही भक्त बड़ी संख्या में महादेव के मंदिर में पहुंचकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आराधना में जुटे हुए है।
बिलासपुर के गांधी चौक में स्थित पुरातन ठाकुर देव के मंदिर में बैंड और डिस्को लाइट संघ के लोगो ने महादेव के मंदिर में पहुँचकर आराधना की,इसी कड़ी में अध्यक्ष नासीर खान ने बताया कि,बैण्ड एवं डिस्को लाईट व्यापारी संघ बिलासपुर द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ठाकुर देव मंदिर गांधी चौक बिलासपुर में पूजा अर्चना कर संघ से जुड़े सभी व्यवसायियों की तरफ से परंपरा अनुसार झंडा चढ़ाया गया एवं कोरोना महामारी से छुटकारा दिलाने स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण के साथ हमारे देश में सभी धर्मों के बीच आपसी सौहार्द्र प्रेम व भाईचारा को बढ़ाने की एवं हम सभी के रोजगार में उन्नति के लिए प्रार्थना एवं कामना किया गया,साथ ही इस हर्षो उल्लास भरे माहौल में महाशिवरात्रि पर भव्य भोग भंडारे का आयोजन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments