Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिक्षकों की मनचाहा पोस्टिंग के नाम पर रिश्वत लेने वाले दो भ्रटाचारी शिक्षक को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार...,मामले में और भी खुलासा होने की संभावना...

बिलासपुर 05 फरवरी 2022।बिलासपुर शिक्षा विभाग में मनचाहे जगह पर पोस्टिंग कराने के नाम पर 85 हजार रुपये वसूलने वाले शिक्षक और एक संकुल समन्वयक को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 18 हजार रुपये नकद जब्त किया है।
एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि बीते दिनों एक आडियो सामने आया था। इसमें शिक्षा विभाग में व्याख्याता के रूप में चयनित महिला की मनचाही जगह पर पोस्टिंग के लिए 85 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। आडियो के सामने आने पर आइजी रतनलाल डांगी ने एसएसपी पारुल माथुर को इसकी जांच के निर्देश दिए थे।
इस पर एसएसपी ने एएसपी गरिमा द्विवेदी को जांच का जिम्मा सौंप दिया। एएसपी गरिमा द्विवेदी ने संदेही शिक्षक नंदकुमार साहू निवासी बंधवापारा से पूछताछ की गई। इसमें शिक्षक ने पहले तो आडियो में अपनी आवाज होने से साफ इंकार कर दिया। शिक्षक के मोबाइल की जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने पीड़ित महिला व्याख्याता के पति से बात की।
इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली। बाद में महिला व्याख्याता के पति ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने शिक्षक नंदकुमार साहू और संकुल समन्वयक योगेश पांडेय निवासी गीतांजली सिटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

कई और अधिकारियों के भूमिका की हो रही जांच....

मामले में एसपी पारुल माथुर ने बताया कि शिक्षक नंदकुमार और संकुल समन्वयक योगेश पांडेय से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मामले में विभाग के अधिकारियों से भी जानकारी मांगी गई है।

Post a Comment

0 Comments