Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रंजन गर्ग ने एस पी आईजी से ज्ञापन सौप मांगी सुरक्षा...,कहा मुझे किसी झूठे केश में फसाया जा सकता है या हो सकती है मेरी हत्या...

बिलासपुर 19 जनवरी 2022।बिलासपुर रंजन गर्ग ने बताया की मै 16 साल बाद जेल से छुटा हूँ। मेरी उम्र 55 साल हो चुकी है 
मै अपने घर परिवार के साथ शराफत एवं इज्जत से जीना चाहता हूँ लेकिन नागेंद्र राय जो एक हिस्ट्रिशीटर माफिया सरगना है।
जिसने पूर्व सरपंच एवं मजदूर नेता दरसराम साहू की हत्या की एवं 2006 मे मेरे बड़े भाई को घर के अंदर आकर गोली मारी तथा 2010 मे मेरे भतीजे को कार से जाते वक्त गोली मारी थी सारे मामले तोरवा थाने मे दर्ज है इन सारे मामले उसके पास अपने बचाव मे सफाई तैयार रहती है। अभी सालभर पहले इसने बिल्लू श्रीवास  नामक व्यक्ति की हत्या की थी F I R मे नाम दर्ज होने के बाद भी अपनी सफाई और राजनीतिक संरक्षण के कारण थाने से ही छुट गया। अभी मस्तुरी क्षेत्र  मे यह जमीन महिया के नाम से जाना जाता है इसके बिना पूरे क्षेत्र मे ना कोई जमीन खरीद सकता है और ना कोई बेच सकता है जबकि 20-22 साल पहले यह मेरा बहुत ही अच्छा दोस्त था तथा हमारे संबंध घर जैसे थे सरकारी जमीन पर एक छोटा सा मकान था लेकिन आज इसके पास करोडो की संपत्ति है और यह भी एक जांच का विषय है अभी महिना भर पहले देवरीखुर्द मे कांग्रेस के मंच से माईक मे कहा 16 साल बाद जेल से छुटा है अब जेल भेजूंगा तो उसकी लाश ही बाहर आयेगी।

अभी इसके खास आदमी दर्रिघाट लिमतर निवासी टाकेशवर पटले के यह डकैती हुई है।
जिसमे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा चुकी है अभी पुलिस प्रशसन किसी के दबाव मे नही है और इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो रही है इसलिए मै अभी तक फसाया नही गया हूँ  जबकि टाकेशवर पतले का नाम मुझे पेपर के मध्यम से ही पता चलाअतः पुलिस विभाग से अनुरोध है की मुझे साशस्त्र पुलिस गार्ड  प्रदान किया जाए ताकि मेरी जान की हीफाजत हो सके और पुलिस गार्ड द्वारा मेरे उपर नजर भी रखी जा सके की मै कहा आता जाता हूँ  क्योकि मै नागेंद्र राय के डर के मारे जदातार घर मे ही रहता हूँ  क्योकि पता नही कब नागेंद्र राय मेरी हत्या करा दे और फिर कोई सफाई देकर छुट जाए 
इसी वजह से मुझे शक है की वह मुझे किसी भी झूठे मुकदमे मे फसा सकता है क्योकि इसने खुद अपने मुह से से यह कहा है जिसे उस सभा मे उपस्थित सैकड़ो लोगो ने सुना है 
तथा मोबाइल मे वीडियो रिकॉर्ड भी उपलब्द है।

Post a Comment

0 Comments