Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जमीन के कब्जे को लेकर दो कांग्रेसी गुट आपस मे भिड़े...., सिविल लाइन थाने पहुचा मामला...,दोनों ही पक्षों से जमीन के कागजात प्रस्तुत करने कहा गया...

बिलासपुर 16 जनवरी 2022।बिलासपुर आवेदक नंदलाल चौधरी का कहना है कि इंदु चौक स्थित ज़मीन उन्होंने 1999 में यूसुफ़ मसीह दास से ख़रीदी थी।यूसुफ़ मसीह दास की अब मृत्यु हो चुकी है। कुछ समय पहले अकबर ख़ान(काँग्रेस नेता) ने उन्हें ख़बर भिजवाई कि संबंधित ज़मीन को वो ख़रीद रहा है। नंदलाल ने कहा कि "मैंने अकबर भाई को बताया था कि ये ज़मीन पहले ही मैंने ख़रीदी हुई है जिसकी रजिस्ट्री भी मेरे पास है। मेरी इस ज़मीन पर कुछ दुकानें बनी हुई हैं जो मैंने किराए से दे रखी हैं। किराएदारों से किया एग्रीमेंट भी मेरे पास है।"

नंदलाल का कहना है कि "कुछ दिनों से मेरी ज़मीन पर अकबर खान के लोग निर्माणकार्य करने की कोशिश कर रहे हैं। आज मैंने मुहल्ले में रहने वाले कुछ युवकों से निर्माण कार्य रुकवाने के सम्बंध में मदद मांगी तो उनके साथ दुर्व्यवहार और गाली गलौच की गई जिसकी शिकायत लेकर हम सिविल लाईन थाने आए हैं।"

अकबर ख़ान की तरफ़ से तैयब ने मीडिया को बाईट दी

अकबर खान की तरफ़ से बात रख रहे तैयब हुसैन ने बताया कि "2250 स्क्वैर फिट की ये ज़मीन राजस्व दस्तावेज़ों में अकबर ख़ान के नाम से दर्ज है, 2021 का ही इसका सीमांकन है। दुकानों के बाद बची ख़ाली ज़मीन पर पिछले एक हफ़्ते से हम कुछ निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हमें रोका जा रहा है।"

मौके पर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौच धक्कामुक्की 

इन्दु चौक स्थित इस ज़मीन पर निर्माणकार्य करवाने काँग्रेस नेता अकबर ख़ान की तरफ़ से तैयब हुसैन एवम कुछ अन्य लोग पहुँचे हुए थे। यहाँ दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौच और धक्कामुक्की हुई। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है जैसे कि तैयब हुसैन आवेदक नंदलाल की तरफ़ से बात कर रहे युवक मैडी को गाली देकर धमका रहे हैं (चैनल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है) 

थाने के बाहर जमा हुई हथियारबंद भीड़

जिस समय ये दोनो पक्ष सिविल लाईन थाने के टीआई कक्ष में अपना अपना पक्ष रख रहे थे उसी समय थाने के बाहर इकट्ठी भीड़ में से कुछ लोगों के पास हथियार भी देखे गए। एक नाबालिग लड़के को पुलिस ने बेज़बॉल बैठ के साथ पकड़ा भी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वो लड़का बेज़बॉल बैठ लेकर वहाँ क्यों आया था इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। 

हम इस बात का दावा नहीं कर रहे लेकिन सूत्रों के मुताबिक जिस लड़के को बेज़बॉल बैट के साथ पकड़ा गया है वो काँग्रेस नेता अकबर खान के सपोर्ट में आया हुआ था। 

नेताजी के साथ गुलुगुलु, नंदलाल को खरीखोटी

आवेदक नंदलाल चौधरी का आरोप है कि पुलिस काँग्रेस नेता के साथ नरमी से और हमारे साथ सख़्ती से पेश आ रही थी। जबकि हमारी रजिस्ट्री पुरानी है और 20 साल से भी ज़्यादा समय से ज़मीन पर हमारा ही कब्ज़ा है। 

नंदलाल चौधरी ने सिविल लाईन पुलिस पर नेताजी का पक्ष लेने का जो आरोप लगाया है ऐसे आरोप सिविल लाइन के वर्तमान थानेदार कई मर्तबा लग चुके हैं। थाने के अंदर बैठकर गालियाँ बकने का हौसला ऐसेही थोड़ी न आ जाता है।

काँग्रेस नेता अकबर खान पर पहले भी ज़मीन संबंधि विवादों में धमकाने मारपीट करने के आरोप लग चुके हैं। 

विवाद के बाद दोनों पक्ष सिविल लाईन थाने में शिकायत लेकर पहुँचे। सीएसपी मंजुलता बाज ने बताया कि नंदलाल चौधरी और तैयब हुसैन दोनों ने ही थाने में आवेदन दिया है। दोनों ही पक्षों को ज़मीन के कागज़ात प्रस्तुत करने कहा गया है। जाँच के बाद आगे करवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments