बिलासपुर 19 दिसंबर 2021।बिलासपुर नदी किनारे जुआ खेलते 3 लोगो को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं,पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने इक्यावन हजार पचास रुपये नगदी रकम भी जप्त किया हैं।
नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयो जुआ ,सट्टा शराब एवं हुक्का बार पर सख्त से सख्त कार्यवाही करना है,इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर श्रीमती मंजूलता बाज के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक शनिप रात्रे को रात दिनांक बीती रात्रि सूचना मिली की तिलक नगर अरपा नदी किनारे कुछ लोग रूपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एक टीम थाना सिविल लाइन पुलिस के आरक्षक सरफराज खान व टीम को रवाना किया गया मौके पर पहुंचने पर कुछ जुआरी नदी की ओर भाग गए पर तीन जुआरियों को पकड़ने में सिविल लाइन पुलिस की टीम को सफलता मिली है।जिसमे की पकड़े गये जुआरियो में विजेंद्र सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 33 साल निवासी तिलक नगर चांटापारा,अमर प्रधान पिता राम प्रधान उम्र 40 साल निवासी डबरी पारा प्रताप चौक, राजेश यादव पिता जेआर यादव उम्र 40 साल राजेंद्र नगर बिलासपुर जुआ खेलते मिले जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश , आधा जला मोमबत्ती, नगदी रकम इक्यावन हजार पचास रुपये बरामद किया गया है।
उक्त संपूर्ण कारवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक शनिप रात्रे, उपनिरी धर्मेंद्र वैष्णव, प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिकसेना ,आर. सरफराज खान,विकास यादव, अमित पोर्ते का विशेष योगदान रहा है।
0 Comments