बिलासपुर 30 नवंबर 2021। बिलासपुर शहर के सबसे व्यस्त मार्ग और शहर के बीचोंबीच स्थित सदर बाजार में आज दिनदहाड़े एक महिला से दो आरोपियों ने चेन लूटने की घटना को अंजाम दे दिया। चेन लूटने की घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि, सदर बाजार में एक महिला अपनी बेटी के साथ जा रही थी इतने में दो बाइक सवारों ने दिनदहाड़े महिला के गले से चेन खींच कर भागने की कोशिश की हालांकि चैन स्नैचिंग होने के बाद महिला ने उन्हें कुछ दूर तक दौड़ाया लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। इस दौरान मौके से फरार होने की हड़बड़ी में आरोपि करोना चौक के पास गिर गए जिसके बाद वे अपना बाइक और बैग छोड़कर ही वहां से फरार हो गए थे।
चैन लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इस बीच पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आई, क्योंकि आज बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी कोतवाली थाना निरीक्षण में पहुंचने वाले थे और उसके चंद मिनट पहले ही भरे बाजार में इस तरह चैन लूट की घटना कई सवालों को पैदा करती है क्योंकि सिम्स चौक के पास पुलिस के जवान तैनात रहते हैं और महिला से चैन लूटने के बाद आरोपी उसी जगह से भागे थे लेकिन लचर पुलिसिंग की वजह से आरोपी भागने में कामयाब रहे,जिसके बाद महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
0 Comments