बिलासपुर 25 नवंबर 2021। बिलासपुर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब की बिक्री पर रोक लगाने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने आबकारी विभाग को निर्देशित है। जिस पर बिलासपुर जिले में अवैध मदिरा निर्माण,धारण,परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।
वही बुधवार एक बार फिर आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यवाही की गई है। जिसमें बिलासपुर जिले के सकरी थाना इलाके के ग्राम पेंडारी एवं गनियारी मे दबिश दी जहाँ कुल 04 प्रकरणों में 107 लीटर महुवा शराब एवं 740 किलोग्राम महुवा लहान जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क)(च) ,34 (2) 59 (क) के अंतर्गत कार्यवाही की गई, इस कार्यवाही के दौरान एक आरोपी मोनू उर्फ शेखर वस्त्रकार पिता रामकुमार वस्त्रकार मौका पाकर फरार हो गया जिसके खिलाफ भी ,34(1)क, च,34(2),59क का मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय , प्रधान आरक्षक नेतराम बंजारे,आरक्षक अनवर मेमन ,देवदत जायसवाल, गणेश चेलकर वाहन चालक जलेश्वर, एवं नारायण श्रीवास इत्यादि सम्मिलित रहे है।
0 Comments