बिलासपुर 29 अक्टूबर 2021।बिलासपुर सिविल लाईन में बढ़ती चाकूबाज़ी की घटनाओं के बाद अब तारबहार भी इस दहशत की ज़द में आ गया है। हाल ही में शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मामूली सी बात पर दो युवकों ने चाकू मार कर एक सेलून कर्मचारी की हत्या कर दी थी, जिस पर प्रार्थी ने ही खुद आरोपी को पकड़ कर खुद ही पुलिस के हवाले किया था।ठीक इससे पहली एक और घटना दुर्गा विसर्जन के दिन घटी जिसमे की तालापारा में रहने वाले एक युवक को पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने मामूली सी बात पर चाकू मार दिया था जिसके बाद घायल युवक इलाज के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाते रहा। न्यायधानी में खुलेआम अपराधी के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि अपराधी आये दिन चाकूबाजी,लूट ,चोरी,मारपीट,छेड़खानी, जैसी घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे है,और न्यायधानी पुलिस अपने हाथ पर हाथ दिए बैठी है।शायद अब शहर की जनता को ऐसा लगने लगा है कि पुलिस विभाग आम नागरिक की सुरक्षा करने में असमर्थ सी नजर आ रहा है।
न्यायधानी के कप्तान को इस बात की जानकारी तो होगी ही पर लगता है कि वह शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगा पाने में असमर्थ से नजर आ रहे है।खुलेआम शहर के थानों के सामने असामाजिक तत्वों के द्वारा हथियारों से लैस होकर गैंगवार करने जैसी बड़ी अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे और पुलिस सामने खड़ी तमाशा देखती नजर आई जिसके बाद कप्तान ने ये बात कही की इन गैंग के लोगो की फ़ोटो सीसीटीवी में देख व जानकारी प्राप्त कर लिस्ट बना इन असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी पर आज तक न तो कही कोई लिस्ट बनी और न ही इन असामाजिक तत्वों पर कोई कार्यवाही हुई ये है क्या ये है बिलासपुर पुलिस..? जिस मामले पर शहर पुलिस विभाग के एक उच्च अधिकारी ने मीडिया को बताया की ये लोग हाथों तो हाथों में छोटे लकड़ी के टुकड़े रखे थे,जबकि सउतरो की माने तो ये लोग हाथों में हॉकी,बेस बाल,डंडे और भी कई घातक हथियार अपने हाथों में रखे हुए थे, इसी बीच कोई बड़ी अप्रिय वारदात हो जाती तब पुलिस विभाग क्या करता?. शहर के सूत्रों की माने तो अब ऐसा लगता है कि न्यायधानी की जनता भी सुरक्षित नही है।लोगो का पुलिस विभाग से विश्वास उठता साफ नजर आ रहा है।
ऐसा ही एक मामला आज फिर तारबाहर थाना क्षेत्र में घटित हुआ जिसमे कि आज 28 तारीख की रात तकरीबन 10 बजे व्यापार विहार यूनियन बैंक के सामने बनारसी सिंह नाम के ट्रक ड्राइवर के साथ कुछ अंजान लोगों ने लगभग 20 हज़ार रुपए की लूट कर ली और उसके पेट और पीठ में चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल ड्राईवर को ज़िला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद सिम्स भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ड्राईवर बनारसी सिंह गढ़वा झारखंड
का रहने वाला है, बिलासपुर आनंद ट्रांसपोर्टर मे ड्राइवर का काम करता है।
ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक विनोद सिंह ने बताया कि ड्राइवर बनारसी सिंह श्यामा एजेंसी में माल ख़ाली कर वहाँ की पेमेंट लेकर CG 10 D 7849 नंबर की गाड़ी में लौट रहा था उसी समय असमाजिक तत्वों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
0 Comments