Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

छत्तीसगढ़ एस पी कांफ्रेंस: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईजी व एस पी को दिए सख्त निर्देश,छत्तीसगढ़ में पूरी तरह प्रतिबंधित हों हुक्का बार…..,मुख्यमंत्री बोले गांजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने दिया जाएगा……

रायपुर 22 अक्टूबर 2021।छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां न्यू सर्किट हाऊस ऑडिटोरियम में पुलिस अधीक्षकों और पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस शुरू। 
कॉन्फ्रेंस में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक  डी. एम. अवस्थी सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित है ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दो टूक, प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हों।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने दिए कड़े निर्देश, प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। पुलिस अधीक्षक  करें कड़ी कार्यवाही। दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने चाहिए। उन्होंने कहा कि गाँजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने देना चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छोटी छोटी घटनाओं को साम्प्रदायिक और अराजक तत्व बड़ा रूप देने की चेष्टा कर रहे हैं। सभी पुलिस अधीक्षक उन्हें पहचानें, अपना आसूचना तंत्र विकसित करें क्योंकि ऐसी घटनाओं का सीधा असर प्रदेश की शांति व्यवस्था व सरकार की छवि पर पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments