Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने उप जेल नारायणपुर की सुरक्षा व्यवस्था का किया आकश्मिक निरीक्षण

नारायणपुर 27 अक्टूबर 2021। जिला नारायणपुर के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने उप जेल, नारायणपुर की सुरक्षा व्यवस्था, नक्सल अपराधों में बंद विचाराधीन बंदियों की जाँच और विचाराधीन बंदियों को प्राप्त सुविधाओं की आकश्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर और रक्षित निरीक्षक  दीपक साव साथ रहे।
जायसवाल ने उप जेल निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा सहित जेल में रहने वाले विचाराधीन बंदियों के आवास, भोजन सहित अन्य सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच किया। इस दौरान उन्होंने उप जेल, नारायणपुर के जेलर श्री नरेश कुमार डहरिया को कुछ सुविधाओं में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सुझाव भी दिया। एसपी श्री जायसवाल ने नक्सल मामलों में विचाराधीन बंदियों की सूचीबद्ध तरीके से जाँच कर उनसे सकारात्मक चर्चा की तथा उन्हें हिंसामुक्त बस्तर के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें समझाया कि किस तरह से नक्सलवाद बस्तर के लिए घातक है और कैसे नक्सली मूल निवासी आदिवासियों के लिए शासन द्वारा प्रदत्त सुविधा-संसाधन, जैसे स्कूल, अस्पताल, सड़क, बिजली, पुल पुलिया इत्यादि को क्षति पहुँचाकर उन्हें मानव अधिकारों से किस तरह से वंचित करने का काम कर रहे हैं। जायसवाल ने नक्सल अपराध के विचाराधीन बंदियों से बात कर उन्हें यहाँ से निकलने के बाद गरिमामय जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हुए समाज के मुख्य धारा में जुड़ने का सुझाव दिया।

Post a Comment

0 Comments