Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सरगुजा रेंज आईजी अजय यादव ने किया पदभार ग्रहण.. बोले – ”सीआरपीसी और आईपीसी हमारी गीता.. आप अपराध करेंगे तो कार्यवाही होगी.. मैं सिफ़ारिश नहीं जानता...

अंबिकापुर,16 सितंबर 2021। रेंज आईजी सरगुजा के बतौर 2004 बैच के आईपीएस अजय यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर समेत कई ज़िलों में पुलिस अधीक्षक रह चुके है। आईपीएस अजय यादव का बतौर रेंज आईजी, सरगुजा का पहला ज़िला है।

क़ानून व्यवस्था और पुलिसिंग को लेकर सख़्त आईजी अजय यादव ने दो टूक बात कही है,की
”आईपीसी और सीआरपीसी हमारी गीता है, इसलिए पुलिसिंग से ज़्यादा कुछ नही, और उससे कम कुछ नही..जो अपराध करेगा उस पर कार्यवाही होगी.. सिफ़ारिश आई तो पूरी ताक़त झोंक कर कार्यवाही करेंगे”
रेंज आई जी के बतौर पदभार संभालने के ठीक पहले जबकि वे सड़क मार्ग से आ रहे थे, उन्होंने रेंज प्रवेश के साथ ही ग्रामीणों से दरयाफ़्त की है।
आईजी अजय यादव ने कहा
”रेंज स्तर पर लॉ एंड ऑर्डर के लिए टीम का गठन होगा, इसके लिए अच्छे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments