Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर शहर के रशुखदार व चर्चित कबाड़ी के गोदाम में हिर्री पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध कबाड़ 4 टन जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए लगभग के साथ दो आरोपियों को हिर्री पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर 2 सितंबर 2021।बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के आते ही सभी अवैध कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही पुलिस विभाग के द्वारा की जा रही है।
आज ऐसा ही एक मामला हिर्री थाना क्षेत्र में हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र हिर्री के पेंड्रीडीह स्थित बिलासपुर शहर का रशुखदार व चर्चित कबाड़ी संतोष रजक के कबाड़ी के गोदाम में आरोपी 1 मोहम्मद रहीस पिता मो.ईशु उमर 32 वर्ष निवासी चाटीडीह अशोक नगर,2.वीरेन्द्र  कुमार यादव पिता मनोहर प्रसाद यादव उमर 35 वर्ष निवासी अशोक नगर जो कि बिलासपुर शहर के रशुखदार कबाड़ी संतोष रजक के पर गोदाम पर लोहे का सामान खरीदी बिक्री कर रहे है।जिस पर सुचना को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों दी गई वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर संतोष कबाड़ी के गोदाम पर हिर्री पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 4 टन लोहे का कबाड़ जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रूपये लगभग जप्त कर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 41(1-4) 379 जा.फ़ौ. के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।



*पर जिस कबाड़ी का गोदाम उस पर क्यो नही की गई कार्यवाही?*


हिर्री पुलिस ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन करते हुए कबाड़ी के गोदाम पर कार्यवाही तो की और वह से दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया और अवैध कबाड़ भी जप्त किया लेकिन जिस रशुखदार कबाड़ी का गोदाम है उस पर हिर्री पुलिस इतनी मेहरबान क्यो नजर आई कि उस कबाड़ के गोदाम के मालिक के ऊपर आखिर कार्यवाही क्यो नही? लागत है पुलिस से रशुखदार कबाड़ी का मामला ज्यादा ही गहरा नजर आता है।


*पूर्व में भी की जा चुकी है  रशुखदार कबाड़ी संतोष रजक  पर सरकण्डा थाने में कार्यवाही*


सूत्रों की माने तो ये कबाड़ी अपने आप को पुलिस का खास  बताता है। इस कबाड़ी का एक और गोदाम सरकण्डा थाना क्षेत्र में भी है।इसका कबाड़ का अवैध कारोबार सरकण्डा थाना क्षेत्र में भी काफी फलता फूलता है।सूत्रों की माने तो ये कबाड़ी अपने आप को पुलिस का खास बताता है पर पुलिस के सामने आज शायद इस रशुखदार कबाड़ी की एक न चली और पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन करते हुए हिर्री पुलिस ने इस कबाड़ के कारोबारी के गोदाम पर कार्यवाही कर दी।सूत्रों की माने तो ये कबाड़ी यह भी कहता है कि पुलिस मेरे कबाड़ी के कारोबार पर कोई कार्यवाही नही करेगी।मेरी पहुच ऊपर तक है।जिस पर सरकण्डा थाना के पूर्व थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के द्वारा इस अवैध कबाड़ के कारोबारी पर कार्यवाही की जा चुकी है।और अभी भी इस कबाड़ी का कबाड़ का करोबार सरकण्डा थाना क्षेत्र में फलफूल रहा है। अब  देखने वाली बात ये है कि अब कब सरकण्डा पुलिस इस अवैध कबाड़ के कारोबारी पर कार्यवाही करती है।

Post a Comment

0 Comments